ऑफलाइन कक्षाएं शुरू , जल्द मिलेंगे हॉस्टल जानिए क्या है सूचना : इविवि में 50 दिनों के बाद लौटी रौनक , परिसर में पहुंचे पीजी के छात्र , 14 से शुरू होंगी स्नातक की कक्षाएं तरह से ....... प्रयागराज इलाहाबाद विश्वविद्यालय इविवि ) और संघटक महाविद्यालयों में बुधवार से परास्नातक ( पीजी ) की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई । ऑफलाइन मोड में पढ़ाई शुरू होते ही हॉस्टल आवंटन की मांग भी तेज हो गई है । वहीं , इविवि प्रशासन ने भी इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है । माह के अंत तक छात्र - छात्राओं को हॉस्टल आवॉटत किए जाने की उम्मीद है इविवि में बुधवार को 50 दिनों के बाद ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू किया गया विश्वविद्यालय में 20 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश हो गया था । इसके बाद कोविड के कारण जनवरी माह में कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की गई । अब विश्वविद्यालय पूरी तरह से खुल गया है । सभी कार्यालय पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं और नौ फरवरी से परास्नातक की ऑफलाइन मोड में कक्षाएं शुरू होने के बाद परिसर में रौनक भी लौट आई है । इविवि प्रशासन ने 14 फरवरी से स्नातक की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्णय ...