New Update - ऑफलाइन कक्षाएं शुरू , जल्द मिलेंगे हॉस्टल जानिए क्या है सूचना :
ऑफलाइन कक्षाएं शुरू , जल्द मिलेंगे हॉस्टल जानिए क्या है सूचना :
इविवि में 50 दिनों के बाद लौटी रौनक , परिसर में पहुंचे पीजी के छात्र ,
14 से शुरू होंगी स्नातक की कक्षाएं तरह से .......
हॉस्टलों को पूरी तरह से खोलने के लिए ज्ञापन :
प्रयागराज छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 568 दिनों से आंदोलन कर रहे छात्रों ने हॉस्टलों को पूर्ण रूप से खोले जाने की मांग को लेकर बुधवार को डीएसडब्ल्यू को ज्ञापन सौंपा । छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने कहा कि 14 फरवरी से स्नातक की भी ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी । विश्वविद्यालय प्रशासन को ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू करने से पहले ही हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए थी दूर दराज के क्षेत्रों से यहां आने के बाद छात्र कहां रहेंगे । स्नातक और परास्नातक की आगामी परीक्षाएं भी करीब हैं । छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी । हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी होनी चाहिए वरना छात्र आंदोलन करेंगे । इस मौके पर छात्र नेता हरेंद्र यादव , रितेश गुप्ता , नवनीत यादव मसूद अंसारी , राहुल कुमार , शिवबली यादव , अंकित कुमार , प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे ।
News source ---
Comments
Post a Comment