New Update - ऑफलाइन कक्षाएं शुरू , जल्द मिलेंगे हॉस्टल जानिए क्या है सूचना :

 ऑफलाइन कक्षाएं शुरू , जल्द मिलेंगे हॉस्टल जानिए क्या है सूचना :


इविवि में 50 दिनों के बाद लौटी रौनक , परिसर में पहुंचे पीजी के छात्र , 

14 से शुरू होंगी स्नातक की कक्षाएं तरह से .......




प्रयागराज इलाहाबाद विश्वविद्यालय इविवि ) और संघटक महाविद्यालयों में बुधवार से परास्नातक ( पीजी ) की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई । ऑफलाइन मोड में पढ़ाई शुरू होते ही हॉस्टल आवंटन की मांग भी तेज हो गई है । वहीं , इविवि प्रशासन ने भी इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है । माह के अंत तक छात्र - छात्राओं को हॉस्टल आवॉटत किए जाने की उम्मीद है इविवि में बुधवार को 50 दिनों के बाद ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू किया गया विश्वविद्यालय में 20 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश हो गया था । इसके बाद कोविड के कारण जनवरी माह में कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की गई । अब विश्वविद्यालय पूरी तरह से खुल गया है । सभी कार्यालय पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं और नौ फरवरी से परास्नातक की ऑफलाइन मोड में कक्षाएं शुरू होने के बाद परिसर में रौनक भी लौट आई है । इविवि प्रशासन ने 14 फरवरी से स्नातक की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है । ऐसे में अब तक अपने घरों से ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हो रहे दूसरे जिलों के छात्र - छात्राएं अब प्रयागराज लौटने लगे हैं । छात्र - छात्राओं को रहने के लिए हॉस्टल चाहिए । इविवि के डीएसडब्ल्यू प्रो . केपी सिंह का कहना है कि ऑफलाइन मोड में कक्षाएं शुरू होने पर अब छात्र - छात्राओं को हॉस्टल आवंटित किए जाएंगे जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी । फरवरी के अंत तक हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है ।

हॉस्टलों को पूरी तरह से खोलने के लिए ज्ञापन :

 प्रयागराज छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 568 दिनों से आंदोलन कर रहे छात्रों ने हॉस्टलों को पूर्ण रूप से खोले जाने की मांग को लेकर बुधवार को डीएसडब्ल्यू को ज्ञापन सौंपा । छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने कहा कि 14 फरवरी से स्नातक की भी ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी । विश्वविद्यालय प्रशासन को ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू करने से पहले ही हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए थी दूर दराज के क्षेत्रों से यहां आने के बाद छात्र कहां रहेंगे । स्नातक और परास्नातक की आगामी परीक्षाएं भी करीब हैं । छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी । हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी होनी चाहिए वरना छात्र आंदोलन करेंगे । इस मौके पर छात्र नेता हरेंद्र यादव , रितेश गुप्ता , नवनीत यादव मसूद अंसारी , राहुल कुमार , शिवबली यादव , अंकित कुमार , प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे । 

News source ---






Comments

Popular posts from this blog

Ancient History Syllabus for BA 1st Year

Syllabus of BA - Ist , POLITICAL SCIENCE

परीक्षा होंगी ऑफलाइन , इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रामेंद्र सिंह सर ने परीक्षा नियंत्रक पद से इस्तीफ़ा दे दिया।