प्रयागराज : बम धमाके से दहल उठा सीएमपी डिग्री कॉलेज, मची अफरातफरी ।
प्रयागराज : बम धमाके से दहल उठा सीएमपी डिग्री कॉलेज,
मची अफरातफरी ।
एक के बाद एक कई बम फोड़े गए, एक बम बरामद
जार्जटाउन में सीएमपी डिग्री कॉलेज परिसर में स्थित वाहन स्टैंड के बाहर ताबड़तोड़ बमबाजी की गई। दो दर्जन हमलावरों ने एक के बाद एक कई बम फोड़कर दहशत फैला दी। मामला एक दिन पहले बाइक खड़ी करने को लेकर कॉलेज के ही एक छात्र से हुए विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। जिसने अपने साथियों को बुलाकर घटना कराई। पुलिस नामजद केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
संतोष सिंह त्रिवेणी नगर नैनी का रहने वाला है। वह सीएमपी कॉलेज में वाहन स्टैंड चलाता है। शनिवार दोपहर 2.30 बजे के करीब रोज की तरह वह स्टैंड पर ही था। इसी दौरान करीब दो दर्जन युवक पहुंचे और गालीगलौज करने लगे। उसने विरोध किया तो उसे पीटने लगे। जब उसके साथियों ने बीचबचाव करना चाहा तो हमलावरों ने बम से हमला शुरू कर दिया।
एक के बाद एक कई बम फोड़े। जोरदार धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। सूचना पर पुलिस पहुंची तो जांच पड़ताल में एक बम मौके से बरामद हुआ, जो फट नहीं सका था। पूछताछ में स्टैंड संचालक ने पुलिस को बताया कि हमलावरों में से एक नैनी अरैल का आशीष यादव था।
उसने यह भी बताया कि एक दिन पहले बाइक खड़ी करने को लेकर उसका कॉलेज के ही एक छात्र से विवाद हुआ था। उसने गालीगलौज भी की थी जिसके बाद लोगों ने मामला शांत करा दिया था। शनिवार को वही छात्र आशीष समेत अपने अन्य अज्ञात साथियों को लेकर आया था। जिन्होंने बमबाजी की। जार्जटाउन इंस्पेक्टर केपी सिंह ने बताया कि एक नामजद व अन्य अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Comments
Post a Comment