Posts

Showing posts from March, 2022

परीक्षा होंगी ऑफलाइन , इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रामेंद्र सिंह सर ने परीक्षा नियंत्रक पद से इस्तीफ़ा दे दिया।

Image
 परीक्षा होंगी ऑफलाइन ,  इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक  प्रोफेसर रामेंद्र सिंह सर ने परीक्षा नियंत्रक पद से इस्तीफ़ा दे दिया। 👉 👉 👉 👉 👉 👉 👉 👉 👉 👉 👉 👉 👉 👉 👉 मूर्ख दिवस की हार्दिक शुभकामनाए 🙂

भारत की मिसाइल गलती से पाकिस्तानी इलाक़े में घुस गई जाने पूरा मामला ??

Image
  भारत की मिसाइल गलती से पाकिस्तानी इलाक़े में घुस गई जाने पूरा मामला ?? भारत की मिसाइल पाकिस्तानी इलाक़े में : भारत की एक मिसाइल ग़लती से पाकिस्तानी इलाक़े में घुस गई। घटना 9 मार्च शाम की है। पाकिस्तान ने इस पर भारत से सफाई मांगी और इसकी वजह पूछी। भारत ने शुक्रवार शाम को इस पर स्थिति साफ़ की। भारत सरकार की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि 9 मार्च को रूटीन मेंटीनेंस के दौरान तकनीकी खामी की वजह से एक मिसाइल अचानक फायर हो गई। इसे बहुत गंभीरता से लेकर हाई लेवल कोर्ट ऑफ इन्कवायरी का आदेश दिया गया है। गुरुवार देर शाम जब भारत में हर तरफ पांच राज्यों के चुनावी नतीजों की चर्चा हो रही थी, उस वक़्त पाकिस्तान आर्मी की पब्लिसिटी विंग आईएसपीआर के डीजी मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत की सुपरसोनिक मिसाइल का ज़िक्र कर रहे थे। पाकिस्तानी सेना की तरफ से कहा गया कि 9 मार्च की शाम को 6.50 बजे पाकिस्तान के मियां चन्नू इलाके़ में एक हाई स्पीड फ्लाईंग ऑब्जेक्ट गिरा। कहा गया कि यह फ्लाई ऑब्जेक्ट भारत के सिरसा से लॉन्च हुआ और 40 हज़ार फीट की ऊंचाई पर था। पाकिस्तानी एयरफोर्स इसे लगातार मॉनिट...

प्रयागराज : बम धमाके से दहल उठा सीएमपी डिग्री कॉलेज, मची अफरातफरी ।

Image
  प्रयागराज : बम धमाके से दहल उठा सीएमपी डिग्री कॉलेज,  मची अफरातफरी । एक के बाद एक कई बम फोड़े गए, एक बम बरामद जार्जटाउन में सीएमपी डिग्री कॉलेज परिसर में स्थित वाहन स्टैंड के बाहर ताबड़तोड़ बमबाजी की गई। दो दर्जन हमलावरों ने एक के बाद एक कई बम फोड़कर दहशत फैला दी। मामला एक दिन पहले बाइक खड़ी करने को लेकर कॉलेज के ही एक छात्र से हुए विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। जिसने अपने साथियों को बुलाकर घटना कराई। पुलिस नामजद केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। संतोष सिंह त्रिवेणी नगर नैनी का रहने वाला है। वह सीएमपी कॉलेज में वाहन स्टैंड चलाता है। शनिवार दोपहर 2.30 बजे के करीब रोज की तरह वह स्टैंड पर ही था। इसी दौरान करीब दो दर्जन युवक पहुंचे और गालीगलौज करने लगे। उसने विरोध किया तो उसे पीटने लगे। जब उसके साथियों ने बीचबचाव करना चाहा तो हमलावरों ने बम से हमला शुरू कर दिया। एक के बाद एक कई बम फोड़े। जोरदार धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। सूचना पर पुलिस पहुंची तो जांच पड़ताल में एक बम मौके से बरामद हुआ, जो फट नहीं सका था। पूछताछ में स्...