Offline exam को लेकर आया बड़ा बयान ।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संघटक कॉलेजेज के ऑफलाइन क्लासेज संचालन के नोटिस से इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संगठक कॉलेजेज के छात्र - छात्राओं में आगामी परीक्षाओ के माध्यम को लेकर उहापोह मचा हुआ है । इसपर हमारी टीम ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक अधिकारी से बात किया है और उनसे परीक्षा के माध्यम को लेकर सवाल किए है । आइए जानते है उनके मत व तर्क । ब
बदलाव होगा तो मिलेगी सूचना अन्यथा होगी ऑफलाइन एग्जाम नाम न बताने के शर्त पर उन्होंने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संगठक कॉलेजेज के छात्र - छात्राओं को पहले ही सूचना दिया जा चुका है कि परीक्षाओ का माध्यम ऑफलाइन होगा । अब अगर कोई बदलाव होगा या परीक्षा समिति ने निर्णय में कुछ संशोधन किया जाएगा तो सूचना दिया जाएगा अन्यथा परीक्षाओं के मोड को पहले ही बताया जा चुका है कि आगामी परीक्षाएँ ऑफलाइन माध्यम से होगी । इसमे उहापोह की कोई बात ही नही है ।
28 अक्टूबर को ही जारी हुई थी सूचना - अधिकारी ने बात करते हुए बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 28 अक्टूबर 2021 को ही छात्र छात्राओं को सूचित कर दिया था कि आगामी परीक्षाओ का माध्यम ऑफलाइन होगा । उसके बाद 16 नवंबर 2021 को संभावित तिथियों का ऐलान किया गया और फिर 26 नवंबर 2021 को BA , BSC , BCOM द्वितीय व तृतीय वर्ष की विस्तृत टाइमटेबल भी जारी की जा चुकी है ।
Kaha to ya v gaya tha ki offline classes January sa he start hoga pr hua to nahi
ReplyDelete