Exam Offline होगा या Online जानिए क्या कहा UGC ने ???
Offline या Online Exam पर क्या कहा UGC ने -
यूजीसी ने ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षा को लेकर निर्णय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों पर छोड़ दिया है यूजीसी ने अपनी गाइडलाइन में यह बताया है कि विश्वविद्यालय और कॉलेज स्वतंत्र है कि वह ऑनलाइन परीक्षाएं करवाएं या ऑफलाइन परीक्षाएं। यूजीसी ने यहां फिर से इस बात पर जोर दिया है कि विद्यार्थियों का स्वास्थ्य प्रभावित ना हो अगर संभव हो तो ऑफलाइन परीक्षा हो और अगर किसी भी प्रकार की समस्या नजर आती है तो ऑनलाइन परीक्षाएं भी करवाई जा सकती हैं। अगर UGC द्वारा जारी हुए इस दिशा निर्देश को हम बारीकी से समझें तो यूजीसी ने केवल एक बात पर जोर दिया है कि विद्यार्थियों का स्वास्थ्य प्रभावित ना हो बाकी विश्वविद्यालय और कॉलेज यह स्वयं निर्णय कर लें कि क्या उनके लिए बेहतर होगा।

Comments
Post a Comment