लग गया कर्फ्यू फिर से जाने कब से कब तक पूरी जानकारी -
लग गया कर्फ्यू फिर से जाने कब से कब तक पूरी जानकारी -
यूपी में 25 दिसंबर से लागू होगा रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड -19 के बढ़ते मामलों के बीच बताया है कि राज्य में 25 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लागू किया जाएगा । राज्य सरकार के अनुसार , शादी समारोह में अधिकतम 200 लोगों की अनुमति होगी । गौरतलब है , यूपी में कोविड -19 के 236 सक्रिय केस और ओमीक्रॉन के 2 केस हैं । और पड़े Twitter पर 17 कुछ घंटे पहले
Comments
Post a Comment